इटारसी। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की नवग्रह दुर्गा मंदिर लकड़गंज में जिला बैठक संपन्न हुई। अतिथि प्रांत महासचिव मूलचंद साद, प्रांत सचिव सूरज मिश्रा, विभाग महासचिव ओम प्रकाश राणा, विभाग सचिव संजय सोनिया,आईटी सेल प्रभारी विनोद कसार,जिला अध्यक्ष जगबीर राजवंशी, राष्ट्रीय बजरंग दल अंतरराष्ट्रीय परिषद जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौहान, जिला सदस्य गौरव बाथम, नगर अध्यक्ष रिंकू रैकवार, नगर उपाध्यक्ष अजय, नगर महासचिव संदीप सराठे, रतन सिंह, अखिल, अभिषेक, प्रिंस साहू, ईश्वर, राधे व्यास, बसंत बस्तावार एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।