इटारसी। परोपकार ही पुण्य है और दूसरों के दुख को बांटना सबसे बड़ा धर्म है। इस उद्देश्य को चरितार्थ करते हुए इटारसी शहर की दो प्रमुख सामाजिक संस्थाएं नारी जागृति मंच (Nari Jagriti Manch) और करूणोदय वेलफेयर सोसायटी (Karunodaya Welfare Society) ने कोरोना संकटकाल में अभावग्रस्त परिवारों की सहायता की।
संस्था के सदस्य बृजमोहन सोलंकी ने बताया कि कोरोना संकट काल में इटारसी शहर के एवं आसपास के अन्य क्षेत्रों में रहने वाले अभावग्रस्त परिवारों एवं टे्रनों से जा रहे प्रवासी मजदूरो की सहायता की गई। मंच संयोजक विद्या मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन के समय ज्ञात हुआ कि अनेक प्रवासी मजदूरों को मंच ने जन सहयोग से सहायता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रवासी मजदूरों को पुलिस एवं करूणोदय वेलफेयर सोसायटी (Karunodaya Welfare Society) के माध्यम से भोजन के पैकेट प्रदान किये जिसमें मुख्य सहयोगकर्ता डॉ.पूनम ओपी गुरबानी (Dr. OP Gurwani) , समाज सेवी शांति कपिल जुनानिया, आरती कृष्णकांत परदेसी थे। शहरी अभावग्रस्त परिवारों को निरंतर दो माह तक खाद्यान्न किट (गेंहू,चावल, तेल एवं मसाले) प्रदान किय जिसमें मुख्य सहयोग ग्राम भीलाखेड़ी के अखिलेश सिंह, विक्की पवार एवं मित्रों ने लगातार गेहूं संग्रहण कर सहायता प्रदान की। जिन लोगों की लाकडाउन में नौकरी छूटी उनकी सूची बनाकर रोजगार की व्यवस्था हेतु प्रयास किए जिनमें पुष्पा ठाकुर, दिनेश सिंह ने विशेष दिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से सरला राजपूत, अर्चना पटैल, आरती जायसवाल, नीति पांडे उपस्थित रही।