इटारसी। लोकसभा चुनाव स्वीप सतरंगी मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत आज जागरुकता दलों ने होली पर्व के माध्यम से मतदाताओं को वोट डालने का संदेश दिया। नगर पालिका परिषद के सभागार में आपका वोट ही आपकी ताकत बनेगा, के नारे के साथ नुक्कड़-नाटक, भजन और संगीत के माध्यम से मतदान का संदेश दिया।
इटारसी नगर पालिका परिषद द्वारा लोक सभा निर्वाचन स्वीप 2019, आापका वोट ही आपकी ताकत बनेगा, मतदाता जागरुकता अभियान के अंर्तगत नुक्कड-नाटक एवं भजन संगीत के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। इस दौरान सभी मतदाताओं को वोट डालने का संदेश दिया और रंग-गुलाल के साथ नृत्य भी किया। नुक्कड नाटक राज भारती कला संगम भोपाल के कलाकारों राज भारती, हरी यादव, मदन भट्ट एवं शारदा राय, दीपक धाकड़ के माध्यम से किया जा रहा है। मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत लक्ष्मीनारायण जोधराज स्कूल, कस्तूरबा स्कूल, आरएमएस कालोनी स्कूल में वीवी पेट मशीन का प्रयोग भी बताया। इस अवसर पर नगर पालिका द्वारा संचालित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित स्वसहायता समूहों ने होली मिलन समारोह का सतरंगी कार्यक्रम रखा जिसमें समूह की महिलाओं ने होली खेली एवं महिलाओं को जागरुक कर 100 प्रतिशत वोटिंग का लक्ष्य निर्धारित किया। इस अवसर पर सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्र शर्मा, शहरी आजीविका मिशन के भगवानदास राजपूत, दिव्या मिश्रा, जगदीश पटैल, समूह संगठक अजय मंजारिया, कमला तिवारी, मुमताज बी, अनिता सैनी, अर्चना विश्वकर्मा एवं स्व सहायता समूह के पदाधिकारी उपस्थित थे।