इटारसी। पिछले वर्ष बनायी गयी सब्जी मंडी में जानवरों से सुरक्षा के साथ ही वाहनों को भीड में जाने से रोकने के लिए लगाये गये लोहे के पाइप किसी ने तोड़ दिये हैं। नगर पालिका के इंजीनियर्स को नहीं पता कि ये पाइप किसने तोड़े हैं। अब पाइप हटा दिये जाने से चबूतरों तक लोग दो पहिया वाहन लेकर और सब्जी वाले हाथ ठेला लेकर बेधड़क घुस रहे हैं, जिससे ग्राहकों को तो परेशानी हो रही है, साथ ही सब्जी मंडी में अव्यवस्था भी फैलने लगी है। इस मामले में जब सब इंजीनियर आदित्य पांडेय से बात की गई तो उनका कहना है कि वे फिलहाल बाहर हैं, पता करते हैं, किसने पाइप हटाए और क्यों हटाये हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी जाएगी।