इटारसी। शहर के शेष रहे बड़े विकास कार्यों पर अब नगर पालिका फिर से तेजी लाएगी। विधानसभा की चुनाव आचार संहिता के बाद से कई बड़े प्रोजेक्ट रह गए थे और कामों की गति भी धीमी हो गयी थी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने मंगलवार को दोपहर रेस्ट हाउस में नगर पालिका अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की और बड़े प्रोजेक्ट में तेजी लाने को कहा। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला, विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, सब इंजीनियर आदित्य पांडेय, मुकेश जैन उपस्थित थे।
बैठक में शहर के बड़े प्रोजेक्ट का काम तेज गति से निबटाने के निर्देश दिए हैं। इनमें जल आवर्धन योजना, बस स्टैंड, फल-सब्जी मंडी में फल वालों की शिफ्टिंग, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, एसडीओपी कार्यालय की शिफ्टिंग, जिलवानी में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन जैसे विषय शामिल थे।
पेयजल पर खास चिंता
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने गर्मी को देखते हुए सबसे पहले मेहराघाट जल आवर्धन योजना से शहर को पानी देने की जानकारी चाही। सीएमओ अक्षत बुंदेला ने बताया कि इस योजना से तीन टंकियां भरने का काम कर चुके हैं, कुछ लीकेज मिले हैं, जिनको ठीक करने का काम चल रहा है। हम गर्मी में इस योजना के माध्यम से पानी दे सकते हैं। इसी तरह से धौंखेड़ा में भी दो अतिरिक्त बोर कराके पानी देने की तैयारी है। सब इंजीनियर मुकेश जैन ने बताया कि सोमवार से टंकियां भरने का काम शुरु हो जाएगा।
पुरानी इटारसी पर सवाल
विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि पुरानी इटारसी में पेयजल की स्थिति क्या रहेगी? इस पर जवाब मिला कि पुरानी इटारसी में धौंखेड़ा से पानी मिलेगा। इस दौरान पुरानी इटारसी में एक समवेल बनाने की चर्चा करके निर्णय लिया। सीएमओ श्री बुंदेला ने सब इंजीनियर आदित्य पांडेय को ढाई लाख लीटर क्षमता का समवेल का एस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया। विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल ने आश्वस्त किया है कि इस बार अस्पताल के आसपास का क्षेत्र, सूरजगंज, मालवीयगंज में पेयजल की कोई परेशानी नहीं आने देंगे
बोर का सर्वे कराया जाएगा
विधायक डॉ. शर्मा ने नगर पालिका अधिकारियों को कहा कि गर्मी आने से पूर्व संपूर्ण शहर में सर्वे कराया जाए कि कहां-कहां बोर में पानी नीचे उतर जाता है और कहां पेयजल की परेशानी आती है। जहां बोर फेल हुए हैं, वहां नए बोर कराने की तैयारी अभी से की जाए, ताकि गर्मी में अचानक होने वाले पेयजल संकट का सामना न करना पड़े। अधिकारियों ने विधायक डॉ. शर्मा को आश्वस्त किया है कि जलावर्धन योजना की चार में से तीन टंकियां भरकर पेयजल सप्लाई की जाएगी और संकट नहीं आने दिया जाएगा।
इन विषयों पर भी हुई चर्चा
विधायक डॉ. शर्मा ने तवा कालोनी के पास बस स्टैंड, एसडीओपी कार्यालय का स्थान परिवर्तन, अतिक्रमण, प्रधानमंत्री आवास, सार्वजनिक शौचालय सहित अन्य योजनाओं पर अधिकारियों से सिलसिलेवार जानकारी प्राप्त की। यहां-वहां बैठे फल विक्रेताओं को फल मंडी में भेजने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दो दिन में तैयारी करके फल वालों को फल मंडी में बिठाएं, अन्यथा जो भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है, की जाए। डॉ. शर्मा ने कहा कि इस विषय में वे एसडीएम और टीआई से भी बातचीत करेंगे।