परशुराम जयंती पर नहीं दी गई वाहन रैली की अनुमति
इटारसी। सर्वब्राह्मण समाज के अराध्य भगवान परशुराम की जयंती कार्यक्रम मई में आयोजित की जाएगी। जयंती महोत्सव के तहत हर वर्ष वाहन रैली का आयोजन होता है इस वर्ष भी वाहन रैली निकालने का कार्यक्रम रखा गया था लेकिन एसडीएम ने वाहन रैली की अनुमति नहीं दी है।
वाहन रैली की अनुमति नहीं मिलने से सर्व ब्राह्मण समाज में नाराजगी है। इधर राजपूत समाज की ओर से भी राजपूतों के अग्रज महाराणा प्रताप जयंती समारोह के दौरान वाहन रैली निकालने का निर्णय लिया था। राजपूत समाज को भी वाहन रैली निकालने की अनुमति नहीं दी गई है इससे राजपूत समाज में भी आक्रोश है।
सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष जितेंद्र ओझा ने बताया कि सिवनी मालवा में अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में सभी समाज के लोग शामिल हुए है। यहां वाहन रैली निकाली गई जिसकी अनुमति दी गई थी। जब सिवनी मालवा में इसकी अनुमति दी जा सकती है तो इटारसी में क्यों नहीं। एक ही जिले में दो अलग-अलग कानून नहीं होते। उन्होंने कहा कि रैली तो निकाली जाएगी और प्रशासन जितने चाहे प्रकरण बनाना चाहे बना दे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह एक सामाजिक और धार्मिक आयोजन है न कि राजनीतिक, फिर अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है।
मतदान नहीं करेगा समाज
सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष जितेंद्र ओझा ने कहा कि जिस आचार संहिता के नियमों की आड़ लेकर अनुमति देने से मना किया जा रहा है। अब समाज ने निर्णय लिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में सर्व ब्राह्मण समाज मतदान नहीं करेगा। आचार संहिता क्या हैं, इसके क्या नियम है और इसमें क्या किया जा सकता है और क्या नहीं किया जा सकता इसको लेकर ब्राह्मण समाज विद्वानों की परिचर्चा कराएगा।
राजपूत समाज ने भी किया समर्थन
राजपूत समाज की ओर गोल्डी बैस ने कहा कि राजपूत समाज सर्वब्राह्मण समाज के साथ हैं और राजपूत समाज भी चुनाव में मतदान नहीं करेगा। शहर के अंदर ही दो तीन कार्यक्रम आचार संहिता के दौरान हुए हैं उसकी बाकायदा अनुमति दी गई है तो फिर हमें सामाजिक कार्यक्रम की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही।