सामाजिक समरस्ता कार्यक्रम : विहिप की बैठक हुई

Post by: Manju Thakur

इटारसी। 22 मई को होने वाले सामाजिक समरसता के कार्यक्रम को लेकर तथा इटारसी नगर प्रखंड की टोली बैठक जय स्तंभ चौक के पास दुर्गा मंदिर में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से विभाग के सह संयोजक गज्जू तिवारी, जिला सह मंत्री सूर्य प्रकाश मिश्रा, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख अरविंद बढ़ाना, जिला महाविद्यालय प्रमुख अनुविक्ष मालवीय, दुर्गा वाहिनी संयोजिका जिला संयोजिका नेहा चावरे तथा इटारसी प्रखंड कि विश्व हिंदू परिषद की टोली जिसमें नगर अध्यक्ष राजकुमार बतरा, नगर मंत्री रमन शर्मा तथा नगर संयोजक अमन रैकवार तथा मातृशक्ति की संयोजिका अनिता चौहान उपस्थित रही। प्रखंड बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इटारसी नगर की संपूर्ण खंड समिति एवं वार्ड समिति को पूर्ण किया जाएगा तथा 22 तारीख को केंद्रीय पदाधिकारियों द्वारा सामाजिक समरसता के कार्यक्रम को करने की योजना तैयार की गई।

error: Content is protected !!