होशंगाबाद।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होशंगाबाद जिले के नित्य गोपाल साहू,संदीप साहू एवं अर्चना दुबे से बातचीत की। पिपरिया के नित्यगोपाल साहू ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को बताया कि वर्ष 2015 में एक ट्रक से उनका एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में उन्हें अपना एक पैर गंवाना पड़ा। हादसे के पहले उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत अपना बीमा कराया था जिसमें केवल 12 रुपए प्रति वर्ष का प्रीमियम उन्हें चुकाना पड़ता था। उन्होंने बताया कि दुर्घटना होने पर उन्हें इस योजना के अंतर्गत 1 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई जिससे वे उस दुख की घड़ी में अपना इलाज करा पाए हैं।
ग्राम पांजरा कला के संदीप साहू ने प्रधानमंत्री को बताया कि उन्होंने अटल पेंशन योजना के अंतर्गत पंजीयन कराया है जिसमें 231 रुपए प्रति माह के प्रीमियम की कटौती हो रही है। 60 वर्ष की उम्र के बाद उन्हें 2 हजार रुपए प्रति माह की पेंशन प्राप्त होगी जो वृद्धावस्था में उन्हें सहारा देगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने संदीप से कहा कि वे अपने आसपड़ोस के अन्य किसानों को भी इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। होशंगाबाद की अर्चना दुबे ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को बताया कि उन्होंने अटल पेंशन योजना के अंतर्गत पंजीयन कराया है तथा प्रति माह 1318 रुपए के प्रीमियम का भुगतान कर रही हैं। 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर उन्हें प्रति माह 5 हजार रुपए की पेंशन प्राप्त होगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने होशंगाबाद के हितग्राहियों से बातचीत के पश्चात कहा कि मुझे खुशी है कि आप लोग भविष्य में अपनी आर्थिक स्थिति के लिए जागरुक हैं एवं शासन की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ लेकर आप वृद्धावस्था में किसी पर निर्भर नहीं रहेंगे। प्रधानमंत्री से बातचीत कर तीनों हितग्राही अत्यंत खुश थे एवं उनका कहना था कि इस प्रकार की लाभकारी योजनाएं निरंतर चलती रहनी चाहिए। वीडियो कॉन्फ्रेंस में होशंगाबाद के एनआईसी कक्ष से अग्रणी बैंक प्रबंधक आरके त्रिपाठी एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रहे।