इटारसी। भारतीय जनता युवा मोर्चा की नगर इकाई द्वारा करायी जाने वाली पं.दीनदयाल उपाध्याय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब यह प्रतियोगिता 23 जनवरी 18 को नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती के मौके पर करायी जाएगी। पहले यह प्रतियोगिता दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में होनी थी।
भाजयुमो के नगर अध्यक्ष राहुल चौरे ने बताया कि इन दिनों स्कूलों में विद्यार्थियों की छह माही परीक्षा चल रही है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई पर असर न हो, संगठन ने इस प्रतियोगिता की तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 23 जनवरी 18 होगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्कूलों का पंजीयन जारी है। जो भी स्कूल और विद्यार्थी इसमें शामिल होना चाहते हैं, वे पंजीयन फार्म भर सकते हैं।