इटारसी। शहर के करीब एक दर्जन सायकिल यात्री सोमवार को वैष्णोदेवी दर्शन के लिए यहां से रवाना हुए। नागरिकों ने सभी यात्रियों को आत्मीय विदाई दी। ये भक्त करीब एक पखवाड़े में माता वैष्णों के धाम पहुंचेंगे।
इन यात्रियों में ग्राम भट्टी के गणेश मेहरा भी मां वैष्णो देवी साइकिल यात्रा के लिए गये हैं। ग्राम वासियों ने मां वैष्णो देवी जाने वाले भक्त गणेश मेहरा का पुष्पमाला से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर अजीत सिंह राजपूत, ओमप्रकाश महाला, अखिलेश पांडे, रामकुमार वर्मा, मोलेप्रसाद अहके, अंकित चौधरी, महेश मेहतो, नवीन मेहतो, शुभम मेहरा, श्याम गालर आदि समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।