होशंगाबाद। संत शिरोमणि श्री रामजीबाबा मेले का आयोजन नगर पालिका प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। मेला रंगमंच पर माघ पूर्णिमा के अवसर पर सामाजिक सांस्कृतिक सदभावना मंच द्वारा सांस्कृति कार्यक्रमों का शुभारंभ करते हुये रामजी बाबा की महाआरती के आडिय़ो का लोकार्पण किया। कलाकार विशाल परमार, रोहित, रितिक ठाकुर, अभिषेक ठाकुर, आकाश यादव, केशव मालवीय ने आरती की प्रस्तुति मेला मंच पर दी। कार्यक्रम का संयोजन प्रदीप मिश्रा ने किया। आरती के बाद यादव म्युजिकल ग्रुप ने देवी जागरण प्रस्तुत किय। इस अवसर पर मंच संचालन नारायण यादव, प्रदीप मिश्रा, सुभाष परसाई ने किया। मंच पर कलाकारों का स्वागत रवि रघुवंशी, हरगोविंद मीना एवं नगर पालिका के कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर किया।