सिंधी समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सिंधी समाज इटारसी की प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को भोपाल में सिन्धी मेला समिति एवं भारतीय सिंधु सभा ने शिक्षा के क्षेत्र में उनकी प्रतिभा के लिए सम्मानित किया।
सिन्धी मेला समिति एवं भारतीय सिंधु सभा शाखा भोपाल ने रविन्द्र भवन में प्रांतीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया था। इस मौके पर भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लद्धाराम नागवानी बतौर मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता दिनेश पंजवानी ने इटारसी शहर के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं सिमरन लालवानी, अंशु लालवानी, प्रसिद्धि नंदवानी, अलका लालवानी, नम्रता रोचलानी, सजना गजवानी, चिराग पंजवानी, रितिक बजाज, लवीना जैसवानी, हर्षित छाबडिय़ा को सम्मान प्रदान किया।

error: Content is protected !!