इटारसी। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में इटारसी क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय शैलेन्द्र चौहान स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। आईसीएस के अध्यक्ष कल्पेश अग्रवाल और नपा के सभापति राकेश जाधव के मार्गदर्शन में चल रही प्रतियोगिता को देखने बड़ी संख्या में दर्शक रोज मैदान में पहुंच रहे है।
पहला मैच सिंध क्लब इटारसी बनाम विदिशा के बीच हुआ जिसमें सिंध क्लब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की। विदिशा के बल्लेबाज शियांश साहनी ने 63 गेंदों में 114 रन बनाकर प्रतियोगिता का पहला शतक बनाया। टीम ने 20 ओवर में 210 रन बनाए। जवाब में सिंध क्लब के राहुल पिल्लई 49 रन और अभिराज 59 रन के बावजूद 208 रन का स्कोर हो सका। विदिशा के नागेंद्र ने 3 विकेट लेकर 2 रन से विदिशा को जीत दिलाकर सेमीफाइनल में प्रवेश कराया। मैच के अतिथि पंकज राठौर, बाबू चौधरी, गोपाल सिद्धवानी, मयूर जैसवाल, अर्जुन भोला, केलू उपाध्याय थे। इस मौके पर आयोजन समिति के सुमेर चौहान, नीरज झा, सत्येंद्र पाल सिंह जग्गी, अतुल राठौर, अमित जायसवाल, थामस उपस्थित थे
दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच इंदौर और सिंसियर क्लब इटारसी के बीच हुआ। सिंसियर क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। विवेक ने 32 रन बनाए। टीम का स्कोर 151 रन रहा। जवाब में इंदौर की टीम 113 रन बनाकर आउट हो गई। सिंसियर की ओर से अजय चौरे ने 7 रन देकर 3 विकेट और नीतीश ने 4 विकेट लिए। मैच के अतिथि कृष्णा राजपूत, शैलेष जैन, बसंत चौहान, रोहित नागे, शिव भारद्वाज, सुनील दुबे, राजकुमार बावरिया, रामबाबू, प्रदीप तिवारी, इन्द्रपाल थे। अंपायर भोपाल के सिद्दीकी, प्रदीप मिश्रा, श्रीकांत पाटीदार थे। कमेंट्री आर के पांडे ने की। प्रवक्ता चंचल पटेल ने बताया कि कल तीसरा क्वार्टर फाइनल सीएंडडब्ल्यू इटारसी बनाम जय हिंद क्लब इटारसी के बीच और चौथा क्वार्टर फाइनल जीनियस एकेडमी बनाम भोपाल के बीच होगा।