इटारसी। 01 से 30 नवम्बर 2017 तक मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजना में विक्रय करने वाले पंजीकृत किसानों की भावन्तर की राशि का भुगतान आरटीजीएस/एनईएफटी के द्वारा सीधे बैंक खातों में जमा कराये जाने हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम 6 जनवरी को दोपहर 12 बजे से कृषि उपज मंडी समिति इटारसी में रखा गया है।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। सांसद राव उदयप्रताप सिंह, सभी विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, मंडी अध्यक्ष तथा समस्त जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में कार्यक्रम होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री के उद्बोधन का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण दोपहर 1 बजे से 2 बजे के मध्य किया जाएगा।