होशंगाबाद। नगर सीवेज योजना की कार्यशाला आज नगर पालिका कार्यालय के अमृता सभाकक्ष में हुई जिसमें नगर की बहुप्रतीक्षित योजना को लेकर जर्मन की कंपनी के एफडब्ल्यू तथा राज्य शासन की एमपीयू डीसी तथा इजराइल की कार्य एजेंसी के पदाधिकारियों तथा नगर पालिका के अधिकारियों, इंजीनियरों तथा पार्षदों उपस्थिति रही।
इस अवसर पर भोपाल से आये कमलेश भटनागर एलईडी के माध्यम से नगर की सीवेज योजना के विषय में विस्तृत रूप से समझाया तथा योजना में प्रमुख रूप से जर्मनी के मारवी वीपी टीम लीड सलाहकार मनमीत बग्गा, पिंकश्वर मिश्रा, आईटी जोटेक कंपनी जर्मनी कमलेश भटनागर टेक्नीकल आफिसर, एममी यूडीसी भोपाल एलएस बघेल, मैनेजर राघवेन्द्र सिंह डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर सीएमओ अमर सत्य गुप्ता आदि मौजूद थे। बैठक में घऱों से निकलने वाले गंदे पानी को ट्रीटमेंट करके उस पानी की उपयोग बगीचों में कृषि क्षेत्र में एवं अन्य व्यवसायिक संस्थानों में किया जाएगा। यह कार्य 24 माह मे पूरा होगा तथा कार्य एजेन्सी के ठेकेदार द्वारा इस कार्य की 10 साल तक कार्य की देख रेख की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह योजना आने वाले 15 साल को देखते हुए बनी है। घरों से जो कनेक्शन किया जाएंगे उसका पैसा योजना में शामिल है।