सूखी नदी में गिरे दो वाहन, 16 लोग घायल

Post by: Manju Thakur

इटारसी। केसला में सूखी नदी की टूटी रैलिंग के कारण दो वाहन सूखी नदी में गिर पड़े। अभी दो दिन पूर्व एक कार नदी में गिरी थी। बुधवार को भी एक पिकअप और ऑटो की टक्कर हुयी और दोनों ही वाहन रैलिंग के टूटे होने की वजह से नदी में जा गिरे।
घटना में पिकअप में सवार ड्राइवर सहित 15 लोग एवं ऑटो सहित चालक नदी में गिर गया। घटना दोपहर 3 बजे के लगभग की है। पिकअप में सीतापुरा से 14 मजदूर बाबई रेत खदान पर काम करने के लिए जा रहे थे, तभी अचानक नदी के पास ऑटो से टक्कर हो गयी और दोनों वाहन नदी में जा गिरे। घटना में सभी मजदूर घायल हुए हैं जिन्हें 100 डॉयल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा में ले जाकर भर्ती किया। वहां सामान्य घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया एवं उनमें से छह गंभीर घायलों को इटारसी अस्पताल लाया गया। इटारसी अस्पताल में विनोद, पिंटू, शेरू, मनीष, और कंगेश मेहरा को लाया गया जिनका उपचार यहां जारी है। साथ ही पिकअप के ड्राइवर दयाल को गंभीर चोटें आने की वजह से उसे इटारसी से होशंगबाद रैफर कर दिया गया। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व भी इसी सूखी पुलिया से एक कार भी नदी में जा समायी थी, जिसमे भी पांच लोग घायल हुए थे।

error: Content is protected !!