होशंगाबाद। विधानसभा निर्वाचन के सफल क्रियान्वयन की दृष्टि से जिले के विधानसभा क्षेत्रों के मुख्यालयों एवं मतदान केन्द्रों से समय-समय पर सूचना के आदान-प्रदान हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास द्वारा 32 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जिला ई-गवर्नेंस के प्रबंधक एवं नोडल अधिकारी कम्युनिकेशन प्लॉन संदीप चौरसिया ने बताया कि जारी आदेश मे प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक कंट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी, 5-5 संपर्ककर्ता अधिकारी और 2-2 कम्प्यूटर ऑपरेटर की ड्यूटी लगाई है। विधानसभा सिवनीमालवा के लिए कंट्रोल रूम प्रभारी प्रीति बरकड़े जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन को बनाया है। इनका मोबाइल नंबर 7047171002 है। जबकि संपर्ककर्ता अधिकारी सुनील चौहान, नीलिमा तिवारी, सीमा शर्मा, भावना दुबे व किरण मिश्रा को बनाया है। विधानसभा क्षेत्र होशंगाबाद के कंट्रोल रूम का प्रभारी अधिकारी अरुण कुशराम पीओ मनरेगा होंगे। इनका मोबाइल नंबर 8839166672 है। संपर्ककर्ता अधिकारी के रूप में यहां चेतना परसाई, राजेश ठाकुर, मधुबाला मालवीय, अंजना शर्मा, आशा यादव की ड्यूटी लगाई है। विधानसभा क्षेत्र सोहागपुर के कंट्रोल रूम का प्रभारी अधिकारी ज्योति साहू एपीओ डीआरडीए को बनाया गया है। इनका मोबाइल नंबर 8889310464 है। यहां संपर्ककर्ता अधिकारी के रूप में नीलेश पांडे, प्रकाश तिवारी, श्रद्धा कौर, करूणा शुक्ला, भागवती वर्मा की ड्यूूटी लगाई गई है। जबकि विधानसभा क्षेत्र पिपरिया के कंट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी अनूप खलको पीओ जिला पंचायत होंगे। इनका मोबाइल नंबर 9977272355 है। यहाँ संपर्ककर्ता अधिकारी के रूप में सवाई सिंह भाटी, संगीता शर्मा, भावना उपाध्याय, नीलम द्विवेदी और छाया रवूदा की ड्यूटी लगाई गई है।
इन सभी अधिकारी कर्मचारियों को ई-गवर्नेंस प्रबंधक संदीप चौरसिया के मार्गदर्शन में 27 नवम्बर एवं 28 नवम्बर को सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु कार्य करना है। सभी को 250 रूपये तक का प्लॉन अपने मोबाइल में एक्टिवेट कराने के निर्देश दिये गये हैं ताकि वे अनलिमिटेड कॉल कर सकें। मतदान के बाद इसका देयक प्रबंधक श्री चौरसिया से सत्यापित कराकर जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा गया है।