इटारसी। गुडविल क्लब इटारसी ने शासकीय माध्यमिक शाला गोकुल नगर खेड़ा को जूते चप्पल रखने के लिए दो रैक प्रदान किए। शिक्षक कल्याण संगठन इटारसी के मार्गदर्शन में शहर के गुडविल क्लब ने शासकीय माध्यमिक शाला मिशन खेड़ा इटारसी को जूतों के लिए दो रैक देकर शासन की उपहार योजना को सार्थक किया।
शासकीय माध्यमिक शाला गोकुलनगर खेड़ा में आज रैक प्रदान करने गुडविल क्लब परिवार से प्रभात खंडेलवाल उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद राजकुमार यादव ने की। इस अवसर पर श्री खंडेलवाल ने कहा कि शालाएं शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देने का केन्द्र होती हैं। जूते चप्पलों को व्यवस्थित रखना जीवन को व्यवस्थित रखने का संदेश देता है। छात्र-छात्राएं व्यवस्थित जीवन के माध्यम से जीवन में हर उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं। संस्था प्रधान ब्यूला गौर ने कहा कि गुडविल क्लब ने शाला को जूते रैक उपहार में देकर जहां सरकार की उपहार योजना को सार्थक किया वहीं दूसरी और शाला के 91 छात्र-छात्राओं के जूते चप्पलों की परेशानियों का समाधान किया। कार्यक्रम को फूलचंद यादव, उमाशंकर यादव, सुरेश चिमानिया, राम चरण नामदेव, अशोक मालवीय, सुषमा शर्मा आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण रत्नेश तिवारी ने दिया एवं संचालन कार्यक्रम संयोजक राजकुमार दुबे ने किया। कार्यक्रम में अंजना श्रीवास्तव हीरा सोलंकी का सराहनीय योगदान रहा। जूते चप्पलों के रैक प्राप्त होने पर शाला प्रबंधन समिति परिवार के सदस्यों ने आभार माना।