इटारसी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लंबित स्थायी वारंट गिरफ्तारी की तामीली के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत टीआई राघवेन्द्र सिंह चौहान ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है।
टीआई द्वारा गठित टीम में सहायक उपनिरीक्षक महेश जाट, आरक्षक धर्मेन्द्र कुचबंदिया, अर्जुन, वीरेन्द्र, रविन्द्र ने दो अलग-अलग प्रकरणों में 8 साल से फरार चल रहे शेख भूरा उर्फ शेख मजीद पिता शेख राशिद, निवासी नाला मोहल्ला को गिरफ्तार किया है। वारंटी को वर्तमान में छोला रोड भोपाल और नौ गजा राजा मोहल्ला होशंगाबाद में रह रहा था। उसे होशंगाबाद से गिरफ्तार किया है।