इटारसी। जीआरपी द्वारा यहां रेलवे स्टेशन और इटारसी परिक्षेत्र में ट्रेनों की भीतर चोरी के एक आरोपी को रतलाम जेल से पूछताछ के लिए लाया गया है। बताया जाता है कि उससे क्षेत्र में हुई करीब आधा दर्जन चोरियों के विषय में पूछताछ की जाएगी। जीआरपी उसे प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर आयी है।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार केन्द्रीय जेल रतलाम से चोरी के फरार आरोपी की फार्मल गिरफ्तारी के बाद पांच दिन की रिमांड पर लाया गया है। बताया जाता है कि आरोपी से करीब आधा दर्जन ट्रेन चोरी की वारदातों की पूछताछ की जाना है। आरोपी मुकेश पिता शिवशंकर साफी 32 वर्ष, निवासी ग्राम चौरी, थाना सकरी, जिला मधुवनी बिहार इंदौर जीआरपी के माध्यम से रतलाम केन्द्रीय जेल में बंद था। उसे यहां प्रोटेक्शन वारंट पर लाया गया है।