होशंगाबाद। जय हो सामाजिक कल्याण संस्था के सदस्यों ने नर्मदा घाटों की सफाई के अनुक्रम में आज 32वें सप्ताह में कोठी बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस के नर्मदा घाट पर सफाई अभियान चलाया। नर्मदा को प्रदूषण से मुक्त कर स्वच्छता के लिए कृत संकल्पित संस्था के सभी सदस्यों ने न केवल घाट की सफाई की बल्कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक भी किया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक हंस राय, अध्यक्ष अर्पित मालवीय के अलावा कालीचरण, अनिल मिश्रा, दिनेश साहू टोनी दुंदुवी, तरूण जैन, कमलेश मौर्य, गणेश यादव, अर्पित सोनी, तरूण जोशी, अमित हलधर, पुरूषोत्तम चौहान, रवि राजपूत, किशन सराठे, प्रकाश सिंह, अरूण जोशी, आदित्य दुबे, श्रेयांश गौर, अभिजीत बारला, विजय कहार आदि सदस्य उपस्थित रहे।