स्वर संगम संगीत विद्यालय का वार्षिकोत्सव 5 को

Post by: Manju Thakur

इटारसी। श्री कान्हा फाउंडेशन के तत्वावधान में स्वर संगम संगीत विद्यालय का वार्षिक उत्सव 5 जनवरी को कवि भवानी प्रसाद मिश्र संस्कृति भवन (ऑडिटोरियम) में शाम 5 बजे से होगा। कार्यक्रम में सांसद उदय प्रताप सिंह, विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल में उपस्थित रहेंगी। विद्यालय की संचालक भजन गायिका अनिता खंडेलवाल ने बताया कि वार्षिकोत्सव के दौरान एक संगीत निशा का आयोजन भी किया गया है जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं अपनी प्रस्तुति देंगे। श्री कान्हा फाउंडेशन गुमनाम प्रतिभाओं को खोज व उन्हें निखारने में कटिबद्ध है ।

error: Content is protected !!