हड़ताल : दूसरे दिन भी धरना स्थल पर की जोरदार नारेबाजी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारी और कर्मचारी अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। तीन दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन कंपनी के गांधी नगर स्थित जिला कार्यालय के समक्ष जमकर नारेबाजी की गई और आठ सूत्री मांगों को पूर्ण करने की मांग की।
भारत संचार निगम इटारसी जिला होशंगाबाद के समस्त कर्मचारी तथा अधिकारी सोमवार से बुधवार तक तक तीन दिवसीय हड़ताल पर हैं। हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को दोपहर कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में धरना स्थल पर जोरदार नारेबाजी क। इस अवसर पर शाखा सचिव अधीर मणि प्रजापति, नानकराम रघुवंशी, आलोक रैकवार, एससी पुरिया, मोहन मालवीय, मुकेश शर्मा, श्रीमती संध्या सोनी, अंशुल भुरानी, रेखा उईके, मंजू सैनी, लीला चंदेलवाल सहित अनेक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!