इटारसी। श्री हनुमान सेवा समिति के तत्वावधान में यहां नई गरीबी लाइन स्थित हनुमान मंदिर में चल रही रामलीला के अंतर्गत बीती रात श्रीराम का सुग्रीव से मिलन, बाली वध के बाद लंका दहन का मंचन किया गया। सीताहरण के बाद श्रीराम ने बानर राज सुग्रीव से मदद मांगी और सुग्रीव की आज्ञा पाकर हनुमान माता सीता की तलाश में लंका पहुंचे। यहां पकड़े जाने पर उनकी पूंछ में रावण के आदेश से आग लगायी तो हनुमान ने यहां-वहां कूदकर सारी लंका जला डाली।
आज रामलीला मंचन की शुरुआत विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल और सभापति राकेश जाधव ने भगवान श्रीराम और लक्ष्मण की आरती करके की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पावन पुरुषोत्तम मास में श्री हनुमान सेवा समिति द्वारा कराया जा रहा यह आयोजन अनूठा है। उन्होंने श्री शारदाधाम मैहर के कलाकारों की सराहना की।