हार्न बजाने से मना किया तो बुजुर्ग को पीटा

Post by: Manju Thakur

इटारसी।न्यास कालोनी में एक आटो चालक को तेज हार्न बजाने से मना करने पर उसने अपने साथियों के साथ बुजुर्ग की पिटाई कर दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यास कालोनी में ईडब्ल्यूएस 173 निवासी भरत पिता करन सिंह भाटिया 64 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि 23 जुलाई की रात करीब 10:30 बजे सामने से निकल रहे एक आटो चालक
सलमान को तेज हार्न बजाने से मना किया तो उसने अपने साथियों को ले जाया और उसके साथ मारपीट की। इधर सलमान ने भी पुलिस थाने में आवेदन दिया है कि फरियादी ने भी अपने साथियों के साथ उसके साथ मारपीट की
है। पुलिस ने सलमान का आवेदन जांच में लिया है, जबकि बुजुर्ग की शिकायत पर सलमान के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

error: Content is protected !!