हाल ही में हटाये थे डिवाइडर, अब लगा रहे रैलिंग

इटारसी। रेलवे स्टेशन के सामने का परिसर एक बार फिर बदला-बदला लगने वाला है। दरअसल, यहां से करीब एक माह पूर्व रेलवे ने कांक्रीट के डिवाइडर तोड़कर इस स्थान को खोला था ताकि यह जगह का अधिक से अधिक उपयोग किया जा सके। रेलवे ने अपनी इस योजना पर अधिक दिन कायम नहीं रहते हुए फिर से बदलाव किया है।
रेलवे स्टेशन परिसर में फिर से रैलिंग लगाकर यात्रियों और रेलवे स्टेशन पर आने वालों के लिए परेशानी खड़ी करना प्रारंभ कर दी है। जिन यात्रियों से रेलवे राजस्व प्राप्त करती है, उनकी सुविधा बताकर दुविधा में लाकर खड़ा कर देना रेलवे के इंजीनियर विभाग का काम ही है। एक वक्त यहां बने डिवाइडर को महज इसलिए तोड़ा गया था क्योंकि यहां यात्रियों को इनसे परेशानी होती थी। अब इनके स्थान पर रेलवे ने स्टील की रैलिंग लगाना प्रारंभ कर दी है। जब इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी से इस बाबत सवाल किया तो जवाब मिला, यह तो रेलवे है, काम चलता ही रहता है। मौके पर मौजूद एक कर्मचारी खुशहाल सिंह ने बताया कि सीधे वाहन परिसर में प्रवेश न करें और मवेशियों की घुसपैठ रुक सके इसलिए रैलिंग लगायी जा रही है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!