इटारसी। श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति ने रविवार को यादव भवन में एक बैठक में बसंत पंचमी पर नि:शुल्क सामूहिक विवाह की तैयारियों पर चर्चा की। इसके अलावा कई सामाजिक मुद्दों पर भी सुझाव रखे गए। बैठक की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण करके की गई। इस दौरान यादव समाज द्वारा किये गए विशाल अन्नकूट उत्सव की समीक्षा पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता श्रीमती धर्मिशा नितिन यादव ने की।
बैठक में आकाश यादव ने भवन में स्थाई रूप से साउंड सिस्टम लगाने का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी ने सहमति दी। श्रीमती यादव ने साउंड सिस्टम, माइक देने की घोषणा की। बैठक में फूलचंद यादव ने अन्य ओबीसी समाज के लोगों को भी सामूहिक विवाह में शामिल करने का प्रस्ताव रखा जिसे विचार हेतु अगली बैठक में लेने की बात की गई। मुख्य एजेंडा 10 फरवरी को बसंत पंचमी पर भगवान श्रीकृष्ण रुक्मणी नि:शुल्क सामूहिक विवाह, परिचय सम्मेलन, सामाजिक स्मारिका विमोचन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन के संबंध में विचार विमर्श किया।
जिलाध्यक्ष आरके यादव ने बताया कि समिति के सभी पदाधिकारियों द्वारा आसपास के सभी शहरों और प्रदेशों में जाकर स्वजातीय बंधुओं को विवाह में शामिल होने प्रेरित किया जा रहा है, अभी दो जोड़े तय हो चुके हैं, 20 से अधिक जोड़ेे शामिल होने की संभावना है। बैठक में उमा रामकिशोर यादव, अशोक यादव, डॉ वीके सीरिया, किशोर सीरिया, डॉ. मनोज यादव, उमाशंकर यादव, रामौतार यादव, प्रवीण यादव, घनश्याम यादव, विनोद यादव, प्रदीप यादव, बल्ला यादव, सर्जन यादव, मनीष यादव, सूरज यादव, महेंद्र यादव, नर्मदा प्रसाद यादव, मुरली यादव, शक्ति यादव, मनमोहन यादव एवं महिला मंडल शोभा यादव, उमा यादव, रश्मि यादव, धर्मिशा यादव, सुलभा यादव, प्रीति यादव सहित अनेक यदुजन उपस्थित रहे।