पिपरिया। नगर के चौरसिया मंगल भवन नव चेतना स्कूल के पास सांडिया रोड में शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया वहीं मिलन समारोह के तत्पश्चात समाज की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सामाजिक बंधुओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली व रंग पंचमी की बधाई दी। सामाजिक बंधुओं ने सामाजिक एकजुटता का परिचय देते हुए नवीन चौरसिया समाज कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से केशव प्रसाद चौरसिया को अध्यक्ष, प्रेम नारायण चौरसिया उपाध्यक्ष, हार्दिक चौरसिया को सचिव, अभिषेक चौरसिया सह सचिव, ओंकार चौरसिया कोषाध्यक्ष पद पर सहमति जताई। वही संतोष दुर्गा प्रसाद बलराम अनिल फुल्लू लक्ष्मी प्रसाद महेश विनीत सतीश मनमोहन गोविंद जगदीश रामसेवक राजेंद्र संतोष वह कैलाश चौरसिया को कार्यकारिणी में जगह दी गई। चौरसिया मंगल भवन निर्माण को लेकर सामाजिक बंधुओं ने राशि एकत्रित कर निर्माण को लेकर कार्य योजना बनाई। इस मौके पर चौरसिया समाज के सभी सामाजिक बंधु मौजूद रहे।