ईमानदारी की मिसाल कायम करने वाले को 1000 का इनाम

Post by: Poonam Soni

Updated on:

इटारसी। एटीएम (ATM) में मिले 4 हजार रुपए थाना में देकर ईमानदारी की मिसाल कायम करने वाले युवाओं को थाना प्रभारी निरीक्षक राम स्नेही चौहान (Police Station Inspector Ram Snehi Chauhan) की पहल पर आवेदक ओमप्रकाश रैकवार (Omprakash Raikwar) ने एक हजार रुपए से पुरस्कृत किया है।  पुरानी गरीबी लाइन निवासी ओमप्रकाश रैकवार ने आवेदन देकर बताया था कि एमजीएम कॉलेज (MGM College) के सामने वाले एटीएम से 27 जुलाई को शाम 7 बजे 4000 विड्रॉल करने का प्रयास किया जो नहीं निकले। उक्त आशय की शिकायत पर आरक्षक हरीश एवं चालक जयप्रकाश को तस्दीक हेतु रवाना किया गया था। उसी दिन अदनान कुरैशी निवासी न्यास कॉलोनी एवं सौरव सराठे निवासी न्यास कॉलोनी को 4000 उसी एटीएम पर मिले जो दोनों युवाओं ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त राशि को थाने लाकर थाना प्रभारी निर्देशानुसार आरक्षक हरीश एवं चालक जयप्रकाश के सुपुर्द किया था। उक्त राशि को आज आवेदक के उपस्थित होने पर थाने पर जमा पैसे थाने लाने वाले के हाथों से दिलाए गए l पुलिस की तत्परता से की गई कार्रवाई एवं आमजन की इमानदारी की जन चर्चा है जहां अदनान कुरैशी एवं सौरव सराठे को आवेदक ओमप्रकाश रैकवार द्वारा 1000 का इनाम देकर सम्मानित किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!