चार छात्राएं महिला दिवस के अवसर पर ज्वाइन करने हेतु रवाना
बैतूल। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में अध्ययनरत जिले की 11 छात्राओं का प्रॉक्टर एण्ड गेम्बल कंपनी मण्डीदीप में अप्रेंटिस हेतु चयन किया गया है। जिनमें से चार छात्राओं ने 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर ज्वाइन करने हेतु शनिवार को जिले से प्रस्थान किया। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस (Collector Amanbir Singh Bains) एवं सीईओ जिला पंचायत एमएल त्यागी (CEO Zilla Panchayat ML Tyagi) ने इन छात्राओं के वाहन को हरी झण्डी दिखाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
जिन छात्राओं ने शनिवार को मण्डीदीप के लिए प्रस्थान किया उनमें रितु पंवार (मैकेनिकल डीजल), पूनम झरबड़े (टर्नर), मोनिका महाले (ऑफिस असिस्टेंट) एवं प्रेरणा मालवी (मैकेनिकल इलेक्ट्रॉनिक्स) शामिल है। इस अवसर पर आईटीआई के प्राचार्य एसके खर्चे, अधीक्षक आईटीआई डीएम सिंह एवं ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट ऑफिसर रूपेश ठाकरे भी मौजूद थे।