बैतूल। संचालनालय खेल और युवा कल्याण मप्र भोपाल के निर्देशानुसार 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फिट इंडिया कैम्पेन के तहत मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाना है।जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी मनु धुर्वे (District Sports and Youth Welfare Officer Manu Dhurve) ने बताया कि मैराथन दौड़ के आयोजन हेतु जिला शिक्षा विभगा एवं सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग के सहयोग से मिनी मैराथन दौड़ (5 किमी) में बालिकाओं एवं महिलाओं को सम्मिलित किया जाएगा। मैराथन दौड़ 08 मार्च को पुलिस ग्राउण्ड से प्रात: 7 बजे से प्रारंभ की जाएगी।