इटारसी। जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ इटारसी के सहयोग से जिला स्तरीय पुरुष-महिला पावर लिफ्टिंग एवं बैंच प्रेस प्रतियोगिता वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ कार्यालय परिसर में हुई। प्रतियोगिता में जिले से करीब 110 प्रतियोगियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के भोपाल मंडल कोषाध्यक्ष अशोक दुबे ने बजरंगबली के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। यह प्रतियोगिता बॉडी वेट कैटेगरी अनुसार पुरुष व महिला के 9 वर्गों में आयोजित की गई थी। पुरुष वर्ग में 59 केजी वेट कैटेगरी में हर्ष यादव (सब जूनियर) प्रथम एवं प्रियांशु बरखने द्वितीय स्थान पर रहे। जय जुनानिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पर गोल्ड मैडल हासिल किया। मोहित मजूमदार सिल्वर एवं गौतम सेन ने ब्रांज मेडल हासिल किया।
66 किलो वर्ग में तुषार शिरके गोल्ड, सोहन सिंह सिल्वर एवं आकाश कटारे ब्रोंज मैडल, 74 केजी वर्ग में जूनियर, प्रथम जय सिंह, द्वितीय सोहेल पठान एवं तृतीय स्थान पर मयूर सेन रहे। 83 किलो वर्ग में प्रथम सुमित राठौर, सब जूनियर धनराज मेहरा प्रथम, मास्टर 2 में मयंक पांडे प्रथम, शैलेंद्र मधोक द्वितीय स्थान पर रहे। 93 किलो सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर आदित्य रोहन जैकब एवं सब जूनियर पृथ्वी सिंह भदौरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बेंच प्रेस सीनियर में आशीष मेहरा प्रथम एवं रितेश चौरे द्वितीय स्थान पर रहे। बेंच प्रेस में संतोष दुबे प्रथम एवं सतीश मालवीय द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में सब जूनियर वर्ग में ऋषिका पटेल प्रथम, जूनियर रिचा मेहरा प्रथम, सुप्रिया चौहान सीनियर प्रथम एवं मास्टर वन किरण शर्मा प्रथम,मास्टर- 2 वर्ग में पूजा मालवीय प्रथम स्थान पर रही। पावरलिफ्टिंग में स्ट्रांगमैन का खिताब जय जुनानिया एवं स्ट्रांगवूमैन का खिताब रिचा मेहरा को मिला। बेंच प्रेस में मनोज बोहित मास्टर वर्ग एवं रिचा मेहरा जूनियर स्ट्रांग वूमेन रही।
संचालन जुलानिया सचिव पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन जगदीश जुनानिया ने एवं समापन में रमेश बामने पूर्व मंडी अध्यक्ष मौजूद रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजानन तिवारी, मनोज बामने अध्यक्ष जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन, आरके श्रीवास्तव सचिव लोको रनिंग शाखा, अर्जुन ऊंटवाल कार्यकारी अध्यक्ष, राजेंद्र पाराशर, सहित वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। आभार प्रदर्शन मनोज बामने ने किया।