इटारसी। शहर में कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीज मिलने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज भी 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
आज जो मरीज मिले हैं, उनमें भारत टाकीज रोड, आरपीएफ चौकी, ग्वाल बाबा के पास नाला मोहल्ला, बारह बंगला, नेहरुगंज, साईंनाथ बेकरी क्षेत्र, वार्ड 1 साई कालोनी नयायार्ड, वार्ड 13 सूरजगंज, वार्ड 4 सरदार पटेलपुरा पुरानी इटारसी, सिंधी कालोनी, इंदिरा नगर नयायार्ड, जीआरपी थाना, रेलवे हास्पिटल के पास के मरीज हैं।