युवाओं को कॅरियर के लिए प्रेरित किया

Post by: Rohit Nage

होशंगाबाद। शासकीय नर्मदा स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में कालेज प्रबंधन ने युवाओं के लिए कॅरियर अवसर मेले का आयोजन मंगलवार को किया। मेले का मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षा विभाग मप्र शासन द्वारा स्थानीय विद्यार्थियों को रोजगार, स्वरोजगार स्थापना में सहयोग करना था।
मेले में सेंटर पाइंट आटोमोटर्स ने भी प्रतिभागिता की। फर्म ने युवाओं को स्वयं के आरओ वाटर प्लांट, एटीएम, ई-रिक्शा, डीएम वाटर, आईस मेकर (बाटल जॉर मेकर) पाउच पैकिंग मशीन, इंसुलेटेड एंड ट्रांसपेरेंट जार लगाकर आम नागरिक को कम दामों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के साथ रोजगार देने हेतु प्रेरित किया। संचालक रजत मिश्रा, केएस दुबे, प्रदीप उमरिया, बृजेश पटेल, राजकुमार राजपूत एवं मनीष ने युवाओं को कॅरियर की संभावनाएं बताकर प्रेरित किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!