इटारसी। कोलकाता में डाक्टर्स की हड़ताल के समर्थन में देशभर के डॉक्टर आ रहे हैं। डॉक्टर रविन्द्र गुप्ता ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के निर्देश पर 17 जून को इटारसी में भी ओपीडी, पैथोलॉजी, एक्सरे, यूएसजी, सीटीसी जैसी सेवाएं नहीं होंगी। केवल आपातकालीन सेवाएं ही मिलेंगी। इस दौरान डॉक्टरों सहित अस्पताल के सभी कर्मचारी काम के दौरान काले बैज पहनेंगे।