होशंगाबाद। जिले में अब तक कुल 1758 हितग्राहियों ने कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) लगवायी है। हालांकि मैसेज के जरिए कहीं अधिक लोगों को बुलावा भेजा जा चुका है। ज्यादातर लोग वैक्सीनेशन में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
आज बुधवार 10 फरवरी को कोविड-19 वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में जिले में 12 सत्र स्थलों पर टीकाकरण कार्य किया। स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रात: 9 बजे से टीकाकरण प्रारंभ हुआ। संस्थाओं में राजस्व विभाग, गृह विभाग एवं शहरी आवास विभाग के चिन्हित हितग्राहियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाये। होशंगाबाद में 357,बनखेड़ी 107, पिपरिया 150, सोहागपुर 103, बाबई 60, सिवनीमालवा 170, पचमढ़ी 52, इटारसी 95 का टीकाकरण हुआ। इस प्रकार आज जिले में कुल 1094 हित्तग्राहियों को वैक्सीन लगाई। जिले में आज तक 1758 हितग्राहीयों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वैक्सीन लगाए जाने के पश्चात किसी भी हितग्राही द्वारा प्रतिकूल प्रभाव की शिकायत नहीं की गई।