इटारसी। कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन में जिला स्वास्थ्य विभाग (Health Department) से मिली जानकारी के अनुसार आज कुल 339 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं जिसमें 19 पॉजिटिव और 307 नेगेटिव हैं। आज डिस्चार्ज (Discharge) किये गये मरीजों की संख्या 22 है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज की स्थिति में जिले में कुल एक्टिव प्रकरणों की संख्या 169 है जिसमें से जिले में 126 का उपचार चल रहा है जबकि जिले से बाहर विभिन्न शहरों में 43 मरीजों का उपचार चल रहा है। अब तक 26692 सेंपल लिये जा चुके हैं जिसमें से कुल 2193 पॉजिटिव और 22702 नेगेटिव रहे हैं।