इटारसी। मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल से समस्त विभागों को कल 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर सुबह 11:00 से 11:02 तक 2 मिनट का मौन धारण करने के निर्देश दिए हैं।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे सारे देश में उन शहीदों की स्मृति में जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान दिया हैं, दो मिनिट का मौन रखा जाता है और कार्य तथा गतिविधियां रोक दी जाती हैं।
इस दिन को व्यापक रूप से आम जनता की भागीदारी से मनाए जाने के लिये कहा गया है। इसके अनुसार हर वर्ष 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11.00 बजे प्रदेश भर में कार्य और अन्य गतिविधियां रोक दी जाना चाहिए तथा दो मिनट का मौन रखा जाना चाहिए।
उन स्थानों पर जहां कोई सिग्नल प्रणाली उपलब्ध नहीं है। सभी संबंधितों को 11.00 बजे सुबह दो मिनट के लिए मौन का पालन करने के लिए कहा गया है।
दो मिनट का मौन शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना जहां कहीं व्यावहारिक हो, सायरन बजाकर अथवा सेना की तोप दागकर दी जाना चाहिए। दो मिनट का मौन शुरू होने की सूचना 10.59 बजे से 11.00 बजे तक सायरन बजाकर दी जानी चाहिए और फिर दो मिनट बाद 11.02 बजे से 11.03 बजे तक ऑल क्लियर सायरन बजाए जाने चाहिए। जहां सायरन हो वहां यही कार्यविधि अपनाई जाना चाहिए । सिग्नल सुनकर (जहां उपलब्ध हो) सभी व्यक्ति खड़े हो जाएं और मौन धारण करें।
यह भी कहा गया है कि विगत वर्षों में यह देखा गया है कि जिस समय कुछ कार्यालयों में 2 मिनट का मौन रखा जा रहा होता है, उस समय आम लोग अपने दैनिक कार्य में लगे रहते हैं। इसलिये यह अनुरोध है कि शहीद दिवस को उचित गंभीरता के साथ मनाया जाए। जिला प्रशासन द्वारा जिले की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं तथा निजी एवं सार्वजनिक उपक्रमों को निर्देश जारी किए जाएं कि शहीद दिवस संपूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाए। कठिनाई से प्राप्त की गई स्वतंत्रता की सुरक्षा, संरक्षण तथा उसकी समृद्धि के प्रति सजग रहना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य और उत्तरदायित्व है।
यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविङ-19 के संबंध में समय-समय पर जारी किए गए दिशा-निर्देशों और मानक संचालन प्रक्रियाओं को शहीद दिवस के दौरान सख्ती से पालन किया जाए।