2014 से फरार स्थाई वारंटी धराया

Post by: Manju Thakur

इटारसी। जीआरपी थाने के वर्ष 2014 से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ़्तार करने में पुलिस कामयाब रही है।
जीआरपी एएसआई अनिता दास ने बताया कि जीआरपी थाना इटारसी के प्रकरण क्रमांक 115/14 धारा 401 आईपीसी के तहत वर्ष 2014 से फरार चल रहे स्थायी वारंटी 30 वर्षीय पंजाबराव पिता पतिराम बेल निवासी सदरबाजार बैतूल पिछले 5 वर्षों से फरार था। वह एक प्रांत से दूसरे प्रांत में जाकर मजदूरी कर छिपता फिर रहा था। दो दिन पूर्व उसके बैतूल स्थित निवास पर आने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली जिसके बाद एएसआई अनितादास, आरक्षक दिलीप रघुवंशी, आरक्षक राजेन्द्र की टीम ने बैतूल में उसके घर जाकर दबिश दी और उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!