हायर सैकंड्री स्कूल सोमलवाड़ा एवं हिरनखेड़ा के 23 छात्र-छात्राओं को मिली साइकिल

Post by: Rohit Nage

23 students of Higher Secondary School Somalwada and Hirankheda got bicycles.

इटारसी। लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम से प्राप्त निर्देशों के अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाडा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिरनखेड़ा की शालाओं के अध्यनरत 23 छात्र-छात्राओं को मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में निशुल्क साइकिल वितरण किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता वर्मा जिला महामंत्री महिला मोर्चा नर्मदापुरम, विशेष अतिथि कमल सिंह तोमर जनपद सदस्य, श्रीमती दुर्गाबाई परते सरपंच ग्राम पंचायत सोमलवाड़ा, समाजसेवी आशुतोष लिटोरिया एवं हर्ष वर्मा उपस्थित थे। शुरुआत में मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। संचालन उच्च माध्यमिक शिक्षक मधु हुरमाडे ने किया। कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं को दोनों संस्थाओं की ओर से निशुल्क वन लाइनर सभी विषयों के सेट वितरित किए और निशुल्क साइकिलों का वितरण किया।

कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाड़ा के प्राचार्य राममोहन रघुवंशी, हिरनखेड़ा के प्राचार्य राकेश साहू, मकोडिय़ा के पूर्व प्राचार्य हरि परेवा, वीरेंद्र यादव, अखिलेश यादव, नरेश सेन, योगेंद्र मालवी, राजेश देवडिय़ा, आशीष यादव, श्रीमती अनिता राजपूत, अर्पित मिश्रा, शिखा रघुवंशी, विकास दीक्षित, रुचि राठौर, रमाकांत पटेल, राजकुमार यादव आदि उपस्थित रहे। आभार श्रीमती साधना रघुवंशी ने किया।

error: Content is protected !!