12 वाहनों पर किया गया 30 हजार 500 रुपए का जुर्माना

12 वाहनों पर किया गया 30 हजार 500 रुपए का जुर्माना

वाहनों की चेकिंग का कार्य लगातार जारी

होशंगाबाद। आरटीओ मनोज तेनगुरिया (RTO Manoj Tenguria) के निर्देशन में सम्पूर्ण जिले में यात्री वाहनो की सघन चेकिंग का कार्य लगातार जारी है। वाहन चालकों को ओव्हर लोडिंग न करने एवं वाहन को निर्धारित गति से चलाने की समझाईश दी जा रही है। साथ ही वाहनो में अग्निशामक यंत्र, आपातकालीन द्वार, फस्र्ट एड बॉक्स आदि की भी जाँच कर नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार 24 फरवरी को चैकिंग के दौरान मोटरयान अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले 12 वाहनों पर 30 हजार 500 रूपए का जुर्माना किया गया । इसके अलावा 1 यात्री बस की फिटनेस निरस्त तथा 1 यात्री बस को जप्त कर थाना पिपरिया में खड़ा करवाया गया है। जिला परिवाहन अधिकारी तेनगुरिया ने बताया है कि जिले में चेकिंग की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!