एमजीएम कालेज रोजगार मेले में 350 युवाओं ने कराया पंजीयन

Rohit Nage

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटारसी में आज स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेला एवं प्लेसमेन्ट का आयोजन किया।

रोजगार मेला में जिला रोजगार कार्यालय, नर्मदापुरम् से काउंसलर स्वाति गुप्ता एवं शिवानी नागले, प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र से कपिल डोलस, ट्राइडेन्ट ग्रुप बुधनी से राज मेहरा, टेराकोटा कला केन्द्र से हेमंत कुमार प्रजापति एवं अमन प्रजापति, दीप ज्योति जैविक किसान परिवार से दीपक राव, नोबल कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र से मंजू ठाकुर एवं अर्पणा दास, दुल्हन ब्यूटी पार्लर केन्द्र, इटारसी से श्रीमती परिहार, खान-पान कुकिंग केन्द्र, इटारसी से सुरजीत बावेजा, प्लेसमेंट के लिए वेलस्पन कम्पनी, ट्यूनटोन कंपनी, एनआईआईटी भोपाल आदि कंपनियों के अधिकारियों ने विद्यार्थियों से साक्षात्कार लिया।

मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन, प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अरविन्द कुमार,वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सूसन मनोहर, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ओपी शर्मा, सुरजीत बावेजा आदि ने किया। सरस्वती वंदना सहायक प्राध्यापक श्रुति ने की। कैरियर मार्गदर्शन प्रभारी डॉ. पीके अग्रवाल ने कैरियर मेला एवं प्लेसमेन्ट पर विस्तार से प्रकाश डाला।

रोजगार मेला में 350 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया एवं 08 विद्यार्थियों का प्राथमिक स्तर पर चयन हुआ है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. आशुतोष मालवीय, डॉ. व्हीके कृष्णा, डॉ. संतोष अहिरवार, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. मनीष कुमार, सुरेश गुप्ता, डॉ. जेपी चौर, डॉ. असुंता कुजूर, सुशीला बरवड़े, डॉ. बस्सा सत्यानारायाना, डॉ. बलीराम खातनकर आदि प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!