गत वर्ष इसी अवधि में हुई थी 798.2 मिली मीटर वर्षा
होशंगाबाद। जिले में तेज बारिश(heavy rain) के बाद भी पिछले साल की अपेक्षा इस साल कम बारिश(barish) दर्ज की गई है। अभी तक यानि 1 जून से 11 अगस्त सुबह 8 बजे तक 478.6 मिमी औसत वर्षा हुई है जबकि इसी अवधि में गत वर्ष 798.2 मिमी वर्षा हुई थी। देखा जाए तो इस बार 319.6 मिलीमीटर बारिश कम हुई है। जिले में पिछले 24 घंटे में 4.4 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से 11 अगस्त 2020 तक तहसील होशंगाबाद में 601.0 मिमी. सिवनीमालवा में 444.2, इटारसी में 509.2, बाबई में 367.0, सोहागपुर में 491.8 पिपरिया में 483.0, बनखेड़ी में 548.6. डोलरिया में 238.9 एवं पचमढ़ी में 622.8 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1311.7 मिमी है ।