50 शिक्षक, 12 प्राचार्य और 48 विद्यार्थी को पुरस्कार

Post by: Manju Thakur

किया पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह
इटारसी। शांतिकुंज हरिद्वारा के तत्वावधान में गायत्री परिवार द्वारा आयोजित तहसील स्तरीय भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के परिणाम के बाद रविवार को यहां ईश्वर रेस्टॉरेंट सभागार में सफल विद्यार्थियों को पुरस्कार और परीक्षा में सहयोग करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया। गायत्री परिवार के एमएल वाधवा ने बताया कि समारोह में 50 शिक्षकों और 12 प्राचार्य का सम्मान तथा 40 सफल विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेन्द्र अग्रवाल थीं, तथा अध्यक्षता पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बृजकिशोर पटेल ने की। इस अवसर पर गायत्री परिवार के सदस्य उपस्थित थे। विगत ढाई दशक से इस परीक्षा का आयोजन हो रहा है। इसमें विभिन्न स्कूलों के कक्षा पांचवी से 12 वी तक के बच्चे शामिल होते हैं। इन बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है। आज इन्हीं बच्चों और परीक्षा में सहयोग करने वाले शिक्षकों का सम्मान गायत्री परिवार ने किया है।

error: Content is protected !!