50 हजार से अधिक नगद मिलने पर पकड़ रही है पुलिस, दिया ज्ञापन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। मैडम, ये 50 हजार रुपए से अधिक की राशि लाने-ले जाने पर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से हमारा व्यापार जगत भयभीत हो रहा है, इससे हमारे व्यापार पर असर पड़ेगा। ऐसे में हम कैसे भुगतान कर पाएंगे, या नगद राशि की जरूरत पर निकासी कर पाएंगे, इसका कोई उपाए यदि हो तो अवश्य करें।
यह मांग आज नगर के समस्त व्यापारियों ने मिलकर एसडीएम वंदना जाट को दिए ज्ञापन में की है। हालांकि एसडीएम ने इसे उच्च स्तर पर होने वाला फैसला कहा तो व्यापारियों ने मांग की है कि वे इस ज्ञापन को कलेक्टर और निर्वाचन आयोग को भेजें ताकि व्यापारियों को हो रही समस्या का निराकरण किया जा सके।
इस अवसर पर ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, किराना व्यापार महासंघ अध्यक्ष गोविंद बांगड़, जिला संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ संजय खंडेलवाल एवं प्रदीप तोतला, नीरज अग्रवाल, अनिल मित्तल, मनीष अग्रवाल, दीपांशु अग्रवाल सहित अन्य व्यापारी शामिल थे।
gold01018
Sai Krishna1

error: Content is protected !!