इटारसी। आबकारी बल(Excise force) इटारसी ने अवैध शराब(Illegal liquor) कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 50 लीटर कच्ची शराब एवं 1000 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया है।
आबकारी के दल ने कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त सामान जब्त किया और मौके पर हाथ भट्टियां तोड़ी। जब्त मदिरा एवं अन्य सामग्री की अनुमानित कीमत रु 50,000 रुपए बताई जा रही है। आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू(Excise Sub Inspector Rajesh Sahu) ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी(District Excise Officer Abhishek Tiwari) के निर्देशन में आज सुबह लगभग 3 घंटे चली कार्यवाही में आबकारी विभाग के उनके नेतृत्व में आबकारी बल द्वारा इटारसी शहर में चिन्हित स्थलों पर दबिश दी गई। शहर के गरीबी लाइन(Garebi line) एवं बालाजी मंदिर(Balaji mandir) क्षेत्र में चढ़ी हुई हाथ भट्टी तोड़ी गई एवं हाथ भट्टी कच्ची मदिरा बनाने में प्रयुक्त सामान सहित 50 लीटर कच्ची शराब को जब्त किया। सूरज गंज क्षेत्र में बांस डिपो के पास जमीन के अंदर गड़ा कर, छिपाकर रखे गए ड्रमों एवं कुप्पों में भरा हुआ लगभग 1000 KG महुआ लहान लावारिस स्थिति में बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया। आज की गयी कार्यवाही में कायम कुल 8 प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गये। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त इटारसी शहर राजेश साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक के के चौरे, आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी(Madan singh Raghuwanshi) शामिल रहे।