9733 किसानों से 80723 मे टन गेहूं खरीदा गया

Post by: Poonam Soni

किसानों को 17.74 करोड़ रुपए का हुआ भुगतान

होशंगाबाद। जिले में समर्थन मूल्य (support price) पर गेहूं उपार्जन कार्य सुचारू रूप से जारी है। कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh)के निर्देशानुसार जिले में निर्धारित सभी खरीदी केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं हेतु पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं उपार्जन संबंधी अधिकारियों द्वारा खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। कलेक्टर सिंह द्वारा उपार्जन, परिवहन एवं भंडारण की लगातार समीक्षा की जा रही हैं। जिला आपूर्ति नियंत्रक अनिल तंतुवाय ने बताया कि जिले में 1 अप्रैल से 15 मई 2021 तक गेहूं खरीदी कार्य किया जायेगा। आज दिनांक तक 9733 किसानों से 80723 मे टन गेहूं खरीदी की जा चुकी हैं। साथ ही किसानों को 17.74 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया।

खरीदी केंद्रो पर कोरोना गाइडलाइन का प्रभावी ढंग से पालन

कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में जिले में कोरोना के रोकथाम के लिए अनूठे नवाचार किए जा रहे हैं। खरीदी केंद्रों पर कोरोना नोडल अधिकारी तथा कोरोना वॉलिंटियर्स बनाएं गए है। जिनके द्वारा खरीदी केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का प्रभावी ढंग से पालन करवाएं जाने के साथ ही किसानों को मास्क पहनने, सुरक्षित दूरी बनाए रखने तथा बार-बार हाथ धोने का संदेश दिया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!