जिला पंचायत अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में ऑनलाईन लर्निंग लायसेंस बनाने की शुरुआत
होशंगाबाद। मध्यप्रदेश परिवहन विभाग (Madhya Pradesh Transport Department) के द्वारा आज से लर्निंग लायसेंस बनवाने वालों के लिये ऑन लाइन फेसलेस लर्निंग लायसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की लोगों को आत्म निर्भर बनाने की मंशा को साकार करते हुए एवं मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के द्वारा सरकार की इस योजना से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लाखों लोगों को इससे फायदा होगा। घर बैठे ही आवेदक आनलाइन लर्निंग लायसेंस के लिये परिवहन विभाग की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए आवेदन करेगा और घर बैठे ही वह लर्निंग लायसेंस प्राप्त करेगा। इसी फेसलेस आनलाईन लर्निंग लायसेंस की शुरुआत आज होशंगाबाद क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटैल के मुख्य आतिथ्य एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया की मौजूदगी में की गई।
इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए फेसलेस लनिॅग लायसेंस बनवाने की प्रक्रिया के बारे में बताया एवं किस तरह से यह कार्य होगा उसकी जानकारी दी। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया सहित पत्रकार एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।