दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण
होशंगाबाद। वन विभाग द्वारा अखिल भारतीय बाघ आंकलन 2022 (All India Tiger Estimation 2022 by Forest Department) की तैयारियाँ प्रदेशभर में शुरू की जा चुकी हैं। इस क्रम में मंगलवार के दिन वन मण्डल स्तरीय मास्टर ट्रेनर (Forest Division Level Master Trainer) का दो दिवसीय प्रशिक्षण-सत्र नौरादेही अभ्यारण्य के मोहली और सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के प्रशिक्षण शाला में प्रारंभ हुआ। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) आलोक कुमार नौरादेही अभ्यारण्य में सागर, दमोह और जबलपुर जिलें के वन मण्डल के 22 अधिकारियों को बाघ आंकलन की गणना में प्रयोग आने वाली तमाम बारीकियों से अवगत कराते हुए प्रशिक्षित कर रहे हैं। अपर मुख्य वन संरक्षक शुभ रंजन सेन द्वारा सतपुड़ा टाईगर रिजर्व में होशंगाबाद, हरदा और बैतूल जिले के वन मण्डल और परियोजना मंडल के 32 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षक की भूमिका में रहकर अखिल भारतीय बाघ गणना के फेस-एक से संबंधित डाटा कलेक्शन के विभिन्न चरणों की बारीकियों को समझाया जा रहा है। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में भारतीय वन्य जीव संस्थान और राज्य वन अनुसंधान WWW.INDIA के विशेषज्ञ भी अपने अनुभवों को साझा कर विभागीय प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित कर रहे है।