पूर्व मंत्री सिंह के घर चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Post by: Poonam Soni

इटारसी। पुलिस ने पूर्व मंत्री सरताज सिंह (Former Minister Sartaj Singh) के यहां हुई चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर माल भी बरामद कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 6 एवं 7 सितंबर 2021 दरमियानी रात को फरियादी नवीन कुमार द्विवेदी, उम्र 47 साल, निवासी विनायक नगर होशंगाबाद की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
प्रकरण में तुरंत संज्ञान लेते हुए नवागत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीओपी महेंद्र मालवीय (SDOP Mahendra Malviya) ने टीम गठित की जिसमें निरीक्षक थाना प्रभारी राम स्नेही चौहान (Ram Snehi Chauhan), सहायक उपनिरीक्षक अनिल ठाकुर, प्रधान आरक्षक अशोक चौहान, हेमंत तिवारी, आरक्षक हरीश, अविनाश द्वारा तत्परता से कार्रवाई कर आरोपी विक्की उर्फ विपिन पिता तातू ओझा उम्र 22 साल निवासी न्यास कॉलोनी झुग्गी झोपड़ी, शेख समीर पिता शेख जमीर उम्र 25 साल निवासी गोलंदाज की चाल पीपल मोहल्ला, बलराम बल्लू पिता मिट्ठू लाल कुचबंदिया उम्र 32 साल निवासी सूरजगंज को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त कर तिजोरी को बरामद किया।

tijori

Leave a Comment

error: Content is protected !!